चाकुलिया: पंचायत चुनाव में इस वर्ष सरडीहा पंचायत से मुखिया पद पर रायमुनी टुडू मुखिया का चुनाव लड़ेंगी. रायमुनी ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों से संपर्क कर रही है और चुनाव में उन्हें लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. नामांकन पत्र दाखिल कर लौटने के पश्चात समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया. मौके पर निवर्तमान मुखिया समसार मुर्मू,कुंज महतो समेत अन्य उपस्थित थे.