चाकुलिया: पंचायत चुनाव में बिरदह पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही सरस्वती हांसदा को इस चुनाव में उन्हें बल्लेबाज चुनाव चिन्ह मिला है. चुनाव चिन्ह मिलने के पश्चात सरस्वती हांसदा पंचायत के विभिन्न गांव में जाकर डोर टू डोर अभियान चला रही है. स्थानीय लोगों से मिलकर चुनाव चिन्ह बल्लेबाज पर अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने की अपील कर रही है. कहा कि वे चुनाव जीतकर सबके साथ कंधा से कंधा मिलाकर पंचायत का सर्वागिण विकास करेगी. कहा कि पंचायत चुनाव में उन्हें लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.