चाकुलिया: पंचायत चुनाव में चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातू पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे मोहन सोरेन उर्फ लोप्सा ने अपनी चुनावी अभियान तेज कर दिया है. श्री सोरेन पंचायत से सबसे युवा प्रत्याशी होने के साथ साथ भाजपा नेता है और वे सांसद विद्युत वरण महतो के काफी करीबी है. मोहन सोरेन अपने समर्थकों के साथ पंचायत के जोड़िशा गांव में चुनाव प्रचार प्रसार किया. श्री सोरेन ने लोगों से पंचायत के सर्वांगीण विकास,शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विकास कार्यों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से मिलकर अपने समर्थन में बैलून (गुब्बारा ) छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.