चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की अंश 23 से जिला परिषद सदस्य पद पर चुनाव लड़ रही झामुमो समर्थित प्रत्याशी डालिया महतो गांव गांव में जाकर लोगों से संपर्क कर अपने समर्थन में टेंपो ऑटो चुनाव चिन्ह पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील कर रही है. डालिया महतो ने महिलाओं के साथ मिलकर उन्हें चुनाव में समर्थन करने की अपील की. कहा कि वे चुनाव जीतकर अपने क्षेत्र का विकास करने के साथ साथ पंचायत क्षेत्र के युवा को रोजगार से जोड़ने, महिलाओं को सशक्तिकरण करने,बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि वे आप सभी की बेटी और बहू के समान है उन्हें अपना आशीर्वाद देकर पंचायत संचालन करने का एक मौका दें. कहा कि वे चुनाव जीतकर आप सभी से किए हर वादे को पूरा करेगी और बेटी और बहू होने का फर्ज निभाएंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर वे लगातार क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क कर रही है और चुनाव में उन्हें लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.