चाकुलिया: पंचायत चुनाव में चाकुलिया प्रखंड के अंश 23 उत्तर से जिला परिषद सदस्य पद पर चुनाव लड़ रही झामुमो समर्थित प्रत्याशी डालिया महतो अपने पति डॉ पंकज महतो और झामुमो जिला सचिव घनश्याम महतो के साथ माटियाबांधी पंचायत का दौरा किया. इस दौरान सुड़ी टोला,डोमरो,कांटाबनी और बोराशोली समेत अन्य गांव का दौरा कर डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क कर अपने समर्थन में उनके चुनाव चिन्ह ऑटो चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की.(नीचे भी पढे)

इस क्रम में श्रीमती महतो ने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए ऑटो छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कांटाबनी चौक पर स्थापित झामुमो नेता स्व दांदूराम मांडी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कहा कि हमारे बुजुर्ग ही हमारी धरोहर है उनसे हमे प्रेरणा मिलती है.