jamshedpur-rural-Panchayat-Election-जिला परिषद अंश-23 के प्रत्याशी के समर्थन में विधायक समीर महंती ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, प्रत्याशी ने डोर टू डोर चलाया जनसंपर्क अभियान

राशिफल

चाकुलिया: पंचायत चुनाव में चाकुलिया प्रखंड के अंश 23 उत्तर से जिला परिषद सदस्य पद पर चुनाव लड़ रही झामुमो समर्थित प्रत्याशी डालिया महतो के समर्थन में गुरुवार की शाम बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती शांतिनगर पहुंचकर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ मिलकर चुनाव पर चर्चा की. मौके पर विधायक समीर महंती ने कार्यकर्ताओं को पार्टी समर्थित प्रत्याशी डालिया महतो के जीत दिलाने के लिए गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही. कहा कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें.(नीचे भी पढ़े)

इसके पश्चात प्रत्याशी डालिया महतो झामुमो कार्यकर्ता के संग शांतिनगर में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों से संपर्क कर अपने समर्थन में ऑटो( टेंपो ) छाप पर अपना वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. मौके पर जिला सचिव घनश्याम महतो,धनंजय करुणामय, तरूण मंडल,बलराम महतो,संजीत सिंह,बबलू मुर्मू,अक्षय नायक,सुशांत नायक, गोबिंद हेम्ब्रम,सुनील हेम्ब्रम, साहेब राम मुर्मू,राम हांसदा,भवेश महतो,सुबास मन्ना समेत अन्य उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!