चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुरनापानी गांव में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से स्वीकृत फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव समेत अन्य मुखिया संवेदक के विधि व्यवस्था से नाराज हुए. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने बताया कि संवेदक ने शिलान्यास कार्यक्रम में सभी पंचायत जन प्रतिनिधियों को बुलाकर उचित सम्मान नहीं दिया. कहा की मंच पर पंचायत के जन प्रतिनिधियों के लिए बैठने तक का जगह नहीं था जिससे सभी पंचायत जन प्रतिनिधि नाराज दिखे.
योजना बोर्ड में पुरनापानी के स्थान पर माडदाबांध लिखने पर ग्रामीण नाराज. तीन करोड़ की लागत से स्वीकृत फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास बोर्ड पर पुरनापानी गांव के स्थान पर माड़दाबांध लिखने पर गांव के ग्रामीण नाराजगी व्यक्त किया. (नीचे भी पढ़े)
ग्रामीणों ने बताया कि योजना जिस स्थान पर किया जाना है उक्त स्थान पुरनापानी मौजा में है. ग्रामीणों ने शिलान्यास करने पहुंचे विधायक समीर महंती से ग्रामीणों ने बोर्ड में लिखे गांव के नाम हटाने की मांग करते हुए कहा कि नाम नहीं हटा तो ग्रामीण योजना का करेंगे विरोध.हंगामा के बीच विधायक समीर महंती ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया. इसके पश्चात विधायक ने फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक श्री महंती ने कहा कि गांव में स्टेडियम निर्माण होने से ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को खेलने के लिए मैदान मिलेगा, जिससे प्रतिभा का विकास होगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो,जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, मुखिया शिवचरण हांसदा, राधानाथ मुर्मू,पंसस बुबाई दास,जगन्नाथ महतो,टुलू साव,गौतम दास, मनोरंजन महतो, बलराम महतो, मिथुन कर ,अमर हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.