खबरJamshedpur rural pays tribute - चाकुलिया, बहरागोड़ा, गालूडीह और घाटशिला में विभिन्न...
spot_img

Jamshedpur rural pays tribute – चाकुलिया, बहरागोड़ा, गालूडीह और घाटशिला में विभिन्न संगठनों और नेताओं ने दी बापू और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि, पढ़ें एक क्लिक कहां किसने क्या कार्यक्रम किया

राशिफल

पद्मश्री जमुना टुडू ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
चाकुलिया : गांधी जयंती के अवसर पर पद्मश्री जमुना टुडू के नेतृत्व में महिला और पुरूषों ने चाकुलिया के डाकबंगला परिसर में स्थापित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर सभी ने महात्मा गांधी अमर रहे, भारत माता की जय का नारा लगाया. माल्यार्पण के पूर्व लोगों ने पद्मश्री जमुना टुडू के नेतृत्व में बिरसा चौक परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया. लोगों ने हाथों में झाडू थाम चौक परिसर की साफ सफाई की. मौके पर पतित पावन दास, अपू दास, लीलावती दास समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

गांधी जयंती पर यूसील की तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के अधिकारियों व यूसील महिला क्लब की सदस्यों ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान, बापू को दी श्रद्धांजलि
जादूगोड़ा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर यूसील की तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के अधिकारियों व यूसील महिला क्लब की सदस्यों ने सोमवार को परेड मैदान में संयुक्त रूप से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इधर इस मौके पर परेड मैदान में आयोजित समारोह में
कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव ने स्वच्छता संकल्प शपथ पत्र पढ़कर लोगों को भारत स्वच्छ मिशन का संदेश दिया तथा कहा कि स्वच्छता के प्रति सजगता ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. इस अभियान में यूसील की सुरक्षा में जुटी आंध्र प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने भी हिस्सा लिया, जिसकी अगुवाई कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव, महाप्रबंधक (कार्मिक) संजय चटर्जी, उपमहा महाप्रबंधक सुमन सरकार समेत महिला क्लब की अध्यक्षा सुवर्णा राव कर रही थी. इस स्वच्छता अभियान में 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान का स्वच्छता संकल्प को चरितार्थ करते हुए 50 की संख्या में कंपनी अधिकारी, आंध्र प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स, यूसील को महिला क्लब की अध्यक्षा व उनकी टीम ने परेड मैदान, अस्पताल समेत उसके आस – पास की साफ – सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन का संदेश कंपनी कर्मियों व आस – पास के ग्रामीणों को दिया. इसके पूर्व स्वच्छता को लेकर आयोजित ड्राइंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एमएस राव ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जुनून ने यह साबित कर दिया कि कंपनी द्वारा स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनने में मदद करेगा.
स्वच्छता अभियान में शामिल यूसील अधिकारी : यूसील की तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को आयोजित स्वच्छता अभियान में कंपनी महाप्रबंधक एमएस राव, महाप्रबंधक (कार्मिक) संजय चटर्जी, उपमहा प्रबंधक सुमन सरकार, माइंस एजेंट किशोर भक्त, मैनेजर पीके नायक, महिला क्लब की अध्यक्षा सुवर्णा राव, सहायक कमांडेंट डी हुसेनिया, केजीवीवी स्कूल वेलमुला की छात्र – छात्राओ समेत प्राचार्य ने इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया व क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प को दोहराया. (नीचे भी पढ़ें)

गांधी जयंती पर विधायक समीर महंती ने किया माल्यार्पण, बापू के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
चाकुलिया : गांधी जयंती के अवसर पर विधायक समीर महंती अपने कार्यकर्ताओं संग डाकबंगला पहुंचकर वहां स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर विधायक श्री महंती ने महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. अवसर पर मो गुलाब, बलराम महतो, मुन्ना होता, नगर पंचायत के सीटी मैनेजर मोनिस सलाम, जेई लखिन्द्र माहली समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

चाकुलिया में कांग्रेसियों ने जंयती पर राष्ट्रपिता को किया याद
चाकुलिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर चाकुलिया प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहां से सभी चाकुलिया के डाकबंगला परिसर पहुंचे और यहां स्थापित राष्ट्र पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर सभी ने महात्मा गांधी की जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. अवसर पर अनिल मिश्रा, रमाकांत शुक्ला, मुरारी शर्मा, अंशु मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर सफाई कर्मियों को जिप सदस्य ने किया सम्मानित घाटशिला : गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कचरा मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को लेकर रविवार को ज़िला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया. उत्कल एसोसिएशन टुमांगडुंगरी में आयोजित एक सादे समारोह में जिप सदस्य मुर्मू ने सफाईकर्मी अमल ग्वाला, रिंकू महतो, पार्वती गोप, सरस्वती गोप और चान्दू स्वामी को वस्त्र देकर सम्मानित किया. श्रीमती मुर्मू ने कहा कि स्वच्छता बनाये रखने में सफाईकर्मियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है. इन्हें सम्मानित करने से समाज मे सकारात्मक संदेश जाता है. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत देशव्यापी अभियान भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि सामूहिक उत्तरदायित्व से ही स्वच्छ व हरित वातावरण का निर्माण किया जाता है. इस मौके पर रवि गोप, महादेव गोराई, गणेश गोप, गणेश जेना, कृष्णा महंती, दीपक बारी, रूपेश बारिक, सिधू नायक समेत काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे.

गांधी जयंती पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित, कक्षा छः से दशवीं के 103 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग गालूडीह : सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर श्रीश्री विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय हेंदलजुड़ी के प्रांगण में हेंदलजुड़ी, कांकड़ीशोल एवं आमडंगा के शिक्षक संघ की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज कम्पीटीशन को दो समूहों में बांटा गया था. कक्षा छठी से आठवीं और दूसरा नौंवी से दशवीं तथा दोनों समूहों के लिए अलग अलग प्रश्नपत्र तैयार किये गये थे. इस प्रतियोगिता परीक्षा में हेंदलजुडी, महुलिया, घाटशिला और बनकाटी पंचायत के कुल 113 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा ओएमआर शीट में लिया गया और इस परीक्षा में मुख्य रूप से हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, झारखंड सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स विषय के कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

प्राप्त अंको के आधार पर मेधा सूची बनाई जाएगी ततपश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं को संघ के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के नियंत्रक अरूप कुमार धावड़िया, सलाहकार प्रभाकर बल, समन्वयक विश्वनाथ शर्मा थे. वहीं आयोजक के रूप में काशीनाथ शर्मा, अनित माझी, अचिंत रजक, धनीराम टुडु, अर्जुन माझी, काजू माझी, उत्तम रजक, बबिता पातर, सुष्मिता मुखर्जी, पीयूष कुमार धावड़िया, आबिर धावड़िया, कैलाश माझी, आकाश माझी, वरुण धावड़िया एवं अमरजीत माझी थे तथा निरीक्षक के रूप में साजिद अहमद, दीपांकर महतो, प्रवीर माझी, हितेंद्र नारायण कारवां एवं रजनी कांत महतो और दुर्गा मुर्मू मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

बहरागोड़ा में बापू की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड के बामडोल गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से और भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में 10 डॉक्टरों ने 423 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया. डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी गयी. स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच और रक्तचाप जांच की निःशुल्क व्यवस्था थी. जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया. मोतियाबिंद से ग्रस्त 28 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा.

डॉक्टर गोस्वामी ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन –
डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें समाज के बंचित लोगों की सेवा करने का मार्ग दिखलाया था. ग्रामीण और गरीबों की स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है. विगत 2 वर्षों के दौरान बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 46 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है. कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य भूपति नायक, मुखिया तड़ित मुंडा, पसंस लक्ष्मी साव, सुमन कल्याण मंडल, रंजीत बाला, ग्राम प्रधान खोकन मुंडा, सत्येन माइति, तारापद पांडा, बिमल घोष, दीपक साव, गोलोक साव, वार्ड सदस्य तारकेश्वर घोष, सिपुन बासा एवं शम्भु नायक ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया.
इन डॉक्टरों ने किया मरीजों की स्वास्थ्य जांच –
डॉक्टर पीसी हेम्ब्रम, डॉक्टर चम्पाई सोरेन, डॉक्टर किरण सिंह, डॉक्टर शिवम, डॉक्टर नीरज मिश्रा, डॉक्टर विदेश गांगुली, डॉक्टर शान्तनु महापात्रा, डॉक्टर प्रकाश राय, डॉक्टर दर्प मिश्रा और पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की.

शिविर को सफल बनाने में इनका रहा प्रमुख योगदान- भाजपा बहरागोड़ा मंडल महामंत्री भक्तिश्री पांडा, उत्पल पैड़ा, टिंकू मंडल, मुन्ना पाल, सत्यवान साव, कामेश्वर साव, बापी साव, बबलु दंडपाट, शशांक घोष, सुप्रिया घोष, ममता नायक, रोहिन मुंडा, मोनु घोष, सव्यसाची साव, आनंद घोष, तापस गोराई, चंदन घोष, शिवशंकर मदीना, चित्तरंजन पाल, प्रवीर घोष, ताराशंकर घोष, पियुष घोष, अभिषेक मदीना, तापस पाल, लक्ष्मीप्रिया घोष, श्रुतिलेखा घोष, लिजा घोष, रेखा जेना, मधुमिता पांडा, सब्यसाची घोष, विकाश पाल, संतोष सीट, आनंद साव, जलेश्वर साव, अपु नायक, निखिल घोष, श्रीमंत नायक, चंदन पांडा, दीपक घोष, पापुन घोष आदि ने अहम भूमिका निभाई. (नीचे भी पढ़ें)

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!