खबरjamshedpur rural pays tribute to netaji : चाकुलिया, घाटशिला और गालूडीह में...
spot_img

jamshedpur rural pays tribute to netaji : चाकुलिया, घाटशिला और गालूडीह में जयंती पर याद किए गए नेताजी, भाजपा, झामुमो समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

राशिफल

चाकुलिया : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सोमवार को विधायक समीर महंती समेत झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चाकुलिया के नया बाजार सुभाष चौक पर स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ती पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर सभी ने नेताजी अमर रहें का नारा लगाया. मौके पर घनश्याम महतो, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, साहेबराम मांडी, बुबाई दास, राधानाथ मुर्मू, राकेश महंती, शुभदीप दास, राजा बारिक, गौतम दास, विशाल बारिक, मिथुन कर समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने किया माल्यार्पण
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता सरोज महापात्रा के नेतृत्व में सुभाष चौक पहुंचकर नेताजी की मूर्ती पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे, भारत माता की जय का नारा लगाया. अवसर पर मंडल अध्यक्ष सतदल महतो, हरी साधन मल्लिक, पार्थो महतो, मनोरंजन महतो, मोहन सोरेन, संजय दास, संजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

घाटशिला में भाजपा नेत्री ने की नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण, उनके मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
घाटशिला : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर भाजपा नेत्री सह चिकित्सक डॉ सुनीता देवदूत सोरेन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घाटशिला स्टेशन के समीप सुभाष चंद्र बोस चौक पर स्थापित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर सभी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे का नारा लगाया. इस अवसर को संबोधित करते हुए डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने कहा कि नेताजी ने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी. मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने के लिए पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है. यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा. वही घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे ने कहा कि देश के बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने की जरूत है. बच्चे और नौजवान उनसे सीख लेकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करे. उन्होंने ये भी कहा कि नेताजी जन्म से ही देशभक्त थे. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की. मौके पर विनय बेरा, सुजन मन्ना, कपिल मुंडा, मदन टूडू, हीरा सिंह, कार्तिक सिंह, सुभाष बनर्जी, सुनीता पात्रो, विश्वनाथ कर, शंकर कालिंदी सुखेंद्र दास समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

गालूडीह में भाजपाइयों ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, कहा- नेताजी के विचारों से प्रेरित होता रहेगा देश

गालूडीह: भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर सोमवार को गालूडीह मुख्य बाजार स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से देश हमेशा प्रेरित होता रहेगा. मंडल अध्यक्ष अमरदीप शर्मा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक ‘जय हिन्द’ और ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा’ का नारा देने वाले नेताजी ने अंग्रेजों से कई बार लोहा लिया. इस दौरान ब्रिटिश सरकार ने उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए. नतीजा ये हुआ कि नेताजी को अपने जीवन में कई बार जेल जाना पड़ा. वह एक ऐसे महान क्रांतिकारी थे जिनके विचार से देश सदा सर्वदा प्रेरित होता रहेगा. देश को आजादी दिलाने में नेताजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं भाजपा महामंत्री हराधन सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत मां के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के कारण ही अंग्रेजो को भारत के आगे झुकना पड़ा और स्वतंत्र करने के लिए बाध्य होना पड़ा. नेताजी का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत है. इस मौके पर भाजपा गालूडीह मंडल के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया. मौके पर विनय बेरा, सुजन मन्ना, कपिल मुंडा, मदन टुडू, हीरा सिंह, कार्तिक सिंह, सुभाष बनर्जी, सुनीता पात्रो, विश्वनाथ कर, शंकर कालिंदी सुखेंद्र दास, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

नेताजी जयंती पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 141 यूनिट रक्त संग्रह गुड़ाबांदा : कुड़मी संस्कृति विकास समिति शाखा गुड़ाबांदा के तहत देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को गुड़ाबांदा प्रखंड के मिलन बिथी प्लस टू हाई स्कूल ज्वालकाटा परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेशिया, कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, शाखा अध्यक्ष भूषण चन्द्र महतो, मुखिया कान्हाई लाल माहली, सुशीला मुंडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया‌. शिविर में कुल 141 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान कर पुण्य का भागीदार बने. उन्होंने कहा कि रक्तदान कर किसी को नया जीवन देने में अपनी भागीदारी निभाए. कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने गुड़ाबांदा जैसे क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है. इससे रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैल रही है और लोग उत्साहपूर्वक रक्तदान कर रहे हैं‌. रक्तदान करने वालों को समिति ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, भूषण चन्द्र महतो, सुखमय महतो, रविन्द्र नाथ महतो, श्रीनिवास महतो, लव महतो, मदन महतो, अमित महतो, प्रखण्ड प्रमुख शुभजीत मुंडा, लिशा रानी महतो समेत अन्य उपस्थित थे‌. रक्तदान के प्रति युवाओं में खास उत्साह देखा गया. वही रक्तदान करने के लिए महिलाएं भी उत्साहित थी. पश्चिम बंगाल के मंत्री श्रीकांत महतो भी पहुंचे और कहा कि एक समय गुड़ाबांदा बीहड़ में खून की होली खेली जाती थी. आज उसी स्थान पर खून संग्रह हो रहे है ये प्रेरणादायीं है. समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो को शोल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक रक्त संग्रह हेतु सम्मानित किया. सर्वप्रथम महिला रक्तदाता पूर्व मुखिया वीणापाणी महतो ने रक्तदान की. शिविर में ब्रम्हानंद ब्लड बैंक के डॉ आरके वर्मा, डॉ जे प्रसाद, उषा मुर्मू, लीली मुर्मू, कृष्णा उरांव एंड टीम के देखरेख में संपन्न हुआ.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading