खबरJamshedpur rural peace committee meeting- चाकुलिया थाना में शांति समिति की हुई...
spot_img

Jamshedpur rural peace committee meeting- चाकुलिया थाना में शांति समिति की हुई बैठक, एसडीपीओ ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दे, आपसी भाइचारे के साथ मनायें ईद का पर्व

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने कहा कि ईद पर्व आपसी एकता और भाईचारे के प्रतिक पर्व है, सभी आपसी एकता और सोहार्द पूर्ण पर्व को मनाएं. उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर कही भी किसी को किसी प्रकार की सूचना मिले तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को. शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सभी सहयोग करें. (नीचे भी पढ़ें)

बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि चाकुलिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपसी एकता और भाईचारा के साथ ईद का पर्व मनाएं. सीओ जयवंती देवगम ने कहा कि पर्व में सभी एक होकर पर्व मनाएं. कहा कि पर्व के मद्देनजर कही भी किसी प्रकार की कोई सूचना मिले तो इसकी सूचना प्रशासन को दे, शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन हर तरह की सहायता करेगी. बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन के स्तर पर हर तरह से सहयोग किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी प्रशासन का सहयोग करें. कहा कि सभी ईद पर्व आपसी एकता और भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. बैठक में नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, मिन्हाज अख्तर, मो साजिद, रसीद खान, फजलूर रहमान, मो गुलाब, अभय महंती, दिनेश सिंह, शंकर रूंगटा, मुरारी शर्मा, अनिल मिश्रा, अमित भारतीय, विक्रम सिंह चौहान समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक का संचालन रविन्द्र नाथ मिश्रा ने किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!