घाटशिला: घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी में भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान प्रमंडल सहायक मंत्री वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में टाउनशिप के लोगों ने 12 दिनों से हो रही बिजली और पानी की समस्या को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया. मौके पर टाउनशिप की महिला और पुरुषों ने डेकची बर्तन के साथ मुसाबनी स्थित दो नंबर चौक में एक दिवसीय सांकेतिक धरना पर बैठ गए. विदित हो कि पिछले 12 दिनों से मुसाबनी दो नंबर में पानी टंकी की पाइप लाइन फटने से जलापूर्ति ठप है. वही बार-बार तार की खराबी आने से बिजली की समस्या से भी यहां के लोग जूझ रहे हैं. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि यहां की जनता हर चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इसके बावजूद भी यहां की व्यवस्था काफी चरमराई हुई है. बिजली विभाग और पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से समस्या के निदान के बारे में बार बार कहने पर भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है. इसलिए बाध्य होकर आक्रोशित महिला और पुरुषों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया है.धरना सवेरे 11 बजे से 2 घंटे तक चली.धरना के माध्यम से पानी और बिजली की समस्या को जल्द निदान करने की बात कही ,अन्यथा सड़क जाम करने की चेतावनी भी दी.