Jamshedpur rural police success – पटमदा बाजार में मोबाइल चोरी करते पकड़ाया, निशानदेही पर दो और पकड़ाये, 8 मोबाइल जब्त, तीनों साहेबगंज के

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका पटमदा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार कर जेल भेजे गये लोगों में मंतोष सिंह, कल्लू सिंह और चंदन महतो शामिल है, जो झारखंड के साहेबगंज के रहने वाले है. 13 फरवरी की शाम प्राथमिकी अभियुक्त मंतोष सिंह को पटमदा बाजार स्थित लगने वाले सोमवार हाट बाजार से वादी शंकर मंडल का मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया एवं उसके निशानदेही पर एमजीएम थानान्तर्गत बालीगुमा सुकना बस्ती स्थित उसके किराये के मकान से चोरी में शामिल उसके उपरोक्त दोनों साथियों को, पटमदा बाजार से चोरी मोबाईल सहित अन्य स्थलों से चोरी के कुल 08 मोबाईल को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!