पोटका : पोटका में एक दर्जन से ज्यादा योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास विधिवत रूप से जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधायक संजीव सरदार ने किया. पोटका प्रखंड में सामर साई में मां मनसा क्लब का निर्माण, भिलाईडीह में मां मनसा क्लब निर्माण, महुआ साई ग्राम में चौपाल निर्माण, धीरोल में मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण, घोटी डूबा ग्राम में चौपाल निर्माण, कमलपुर में चौपाल निर्माण, पोड़ा भालकी में भवन निर्माण, बांगो में सामुदायिक भवन निर्माण, धातकीडी में चौपाल निर्माण, हल्दीपोखर बाजार में बिरसा मुंडा की मूर्ति निर्माण, कास्कोम स्टेडियम चौक बागमारा में पश्चिम रघुनाथ मुरमू मूर्ति निर्माण,,हरिणा शिव मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण, कुलडीहा पंचायत अंतर्गत कालापत्थर (पाथडी) में जल मीनार का अधिष्ठान, रामगढ़ आश्रम हाता में हाई मास्क लाइट अधिष्ठान, देवली चौक में हाई मास्क लाइट निर्माण आदि योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया जिसमें मुख्य रुप से स्थानीय जिला परिषद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, जेएमएम के केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, विधायक प्रतिनिधि पलटू मंडल, विशाल गुप्ता, देव पालीत आदि लोग उपस्थित थे.
Jamshedpur-rural : पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया एक दर्जन से ज्यादा योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास
[metaslider id=15963 cssclass=””]