Jamshedpur rural- गालूडीह में गरीबी बनी इलाज में बाधा, मुंह के घाव से पीड़ित हैं यह बच्चा

राशिफल

गालूडीह : बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत दारिसाई सबर बस्ती का 12 वर्षीय अनाथ मंगल सबर मुंह के हुए घाव के कारण बीते कई हफ्तों से परेशान है. उसके होंठ के दोनों ओर घाव निकला हुआ है, जिसके कारण उसे खाना खाने में भी काफी तकलीफ होती है. मंगल सबर गरीबी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहा है. उसने जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार मंगल सबर के माता पिता का कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है. परिवार में मंगल अब अकेला रहता है. बस्ती के लोग मंगल सबर का देखभाल करते हैं, लेकिन गरीबी के कारण उसका इलाज नहीं करा पा रहे हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!