खबरJamshedpur rural prayas prashikshan kendra : घाटशिला के संत नंदलाल में स्थित...
spot_img

Jamshedpur rural prayas prashikshan kendra : घाटशिला के संत नंदलाल में स्थित ‘ प्रयास प्रशिक्षण केंद्र’ की प्रशिक्षु की गईं सम्मानित, नये बैच के प्रशिक्षुओं का सभी लोगों से कराया गया परिचय

राशिफल

घाटशिला : घाटशिला स्थित संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रांगण में ‘ प्रयास – महिला सशक्तीकरण की ओर एक पहल’ प्रशिक्षण केंद्र के नौवें बैच की प्रशिक्षुओं को मंगलवार को मल्टीमीडिया हॉल में सम्मानित किया गया. इस अभिनंदन समारोह में घाटशिला अंचलाधिकारी राजीव कुमार मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजीव कुमार, विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आरजी चौमाल एवं प्रयास प्रशिक्षण की प्रभारी पी लीला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. (नीचे भी पढ़ें)

मुख्य अतिथि सीओ राजीव कुमार का स्वागत फलों की टोकरी प्रदान कर एवं मधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति द्वारा किया गया. विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, शॉल, उपहार एवं विद्यालय की पत्रिका ‘ अंकुर’ प्रदान कर सम्मानित किया गया. विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने मुख्य अतिथि एवं सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आपको स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने में काफ़ी मददगार साबित होगा. उन्होंने सभी को यह विश्वास भी दिलाया कि यह विद्यालय प्रांगण आप सभी का इसी तरह से हमेशा सम्मान करता रहेगा. इसके उपरांत विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने मुख्य अतिथि को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में राजीव कुमार घाटशिला सीओ एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख पद पर आसीन हैं. साथ ही उन्होंने प्रयास के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम रूढ़िवादी सोच को खत्म करना एवं दूसरों पर आर्थिक रूप से आश्रित औरतों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं. (नीचे भी पढ़ें)

प्रशिक्षु तबस्सुम परवीन ने अपने भाषण में अपने अनुभव साझा किये. तत्पश्चात राजीव कुमार, विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, सदस्य आरजी चौमाल एवं प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इसके साथ ही दसवें बैच की नयी प्रशिक्षुओं का भी सभी से परिचय कराया गया. मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने अपने वक्तव्य में जीवन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला एवं प्रशिक्षित बहनों को अपने अनुभव साझा करने के लिए कहा एवं उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने की भी बात कही. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलिमा सरकार, शाश्वती राय पटनायक, सोमनाथ दे एवं विद्युत वरण चंद्र ने अहम भूमिका निभाई.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!