jamshedpur-rural-पर्यावरण दिवस पर भालुकबिंदा साल जंगल में सुरक्षा समिति ने किया पौधारोपण, साथ ही संरक्षण का लिया संकल्प

राशिफल


चाकुलिया: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को भालुकबिंदा वन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महतो के नेतृत्व में वन सुरक्षा समिति की सदस्यों ने पौधारोपण कर लोगों को जंगल संरक्षण करने का संदेश दिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री जमुना टुडू उपस्थित थी.पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा कि समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत भालुकबिंदा वन सुरक्षा समिति के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया.आगे भी प्रखंड के कई गांवों में वन सुरक्षा समिति के नेतृत्व में गांव में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधारोपण करने के प्रति जागरूक किया जाएगा.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वे सभी अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने में वन सुरक्षा समिति का सहयोग करें. कहा कि जंगल संरक्षण से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है,तभी हमारा जीवन सुरक्षित होगा. कहा कि आज पूरा विश्व प्रदुषण की चपेट में है,जीवन की रक्षा के लिए सभी पौधा लगाएं और अपनी जीवन की रक्षा करे. कहा कि सभी अपने बेटा और बेटी के जन्म दिन पर पांच पांच पौधा अवश्य लगाएं और औरों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें. मौके पर अंजु महतो,गुलाबी महाकुड़,रूम्पा महतो,सेफाली सबर,हिरण सबर,कुनी सिंह,पानो मांडी,अंजली हेम्ब्रम,साधना बेहरा,राम कर्मकार,सीता सिंह,उदित महतो, काकुली महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!