चाकुलिया : धालभूमगढ़ चौक से पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया प्रखंड के बेंद गांव तक के मुख्य सड़क की हो रही मरम्मत कार्य मंगलवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य सह पूर्व जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि जगन्नाथ महतो और जुगितुपा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बुबाई दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माड़दाबांध चौक के पास पहुंचकर पुलिया निर्माण कराने की मांग को लेकर सड़क मरम्मत कार्य को बंद करवा दिया है. (नीचे भी पढ़ें)
जन प्रतिनिधियों का कहना है कि वे सभी पूर्व में ही जिला के पदाधिकारी, सांसद, विधायक को आवेदन देकर मांग किया है कि जबतक माड़दाबांध से बेंद गांव तक सड़क पर पूर्व से बनी चार पुलिया जो फिलहाल जर्जर है उक्त पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया जाए अन्यथा तबतक माड़दाबांध से बेंद गांव तक के सड़क मरम्मत कार्य का ग्रामीण विरोध करेंगे. कहा कि आवेदन देने के पश्चात भी संबंधित विभाग द्वारा अबतक उचित पहल नही किया गया है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में माड़दाबांध चौक पहुंचकर सड़क मरम्मत कार्य को बंद करवा दिया है. (नीचे भी पढ़ें)
ग्रामीणों ने कहा कि जबतक पुलिया निर्माण कार्य शुरू नही होगा तबतक आगे की सड़क मरम्मत कार्य बंद रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि वे सड़क निर्माण कार्य का विरोध नहीं कर रहे हैं सड़क निर्माण होना चाहिए इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा परंतु सड़क पर पूर्व के निर्मित चार जर्जर पुलिया का भी निर्माण विभाग कराएं ताकी सड़क किनारे स्थित जमीन के किसानों को इसका लाभ मिल सके. कहा कि पुलिया जर्जर होने के कारण अक्सर सड़क पर उक्त स्थानों पर दुर्घटनाएं होती रहती है इससे लोग घायल हो रहें हैं. कहा कि पुलिया के निर्माण होने से सड़क दुर्घटना पर भी अंकुश लगेगा. मौके पर बिसु नंदी, जयराम हेम्ब्रम, बिस्वजीत नंदी, प्रकाश गोप, हंबीर सोरेन, रवि महतो, तारा चंद गोप समेत अन्य उपस्थित थे.