
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित आदिवासियों के अस्थि विसर्जन स्थल पर गुरुवार को ऑल इंडिया सारना आसरा कमेटी की बैठक हुई। बैठक में चेमेदु आसड़ा शाखा कार्यालय धालभूमगढ़ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा घाट पारगाना स्वर्गीय उदय हेंब्रम के देहांत के बाद उनके पुत्र पूर्ण चंद्र हेंब्रम को घाट पारगाना मनोनीत किया गया। शाखा के अध्यक्ष दुखीराम मांडी में उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर शाखा सचिव दासमत हेम्ब्रम,मंगल हेम्ब्रम, भोला हांसदा, छोटूराम किस्कू, शंकर सिंह मुंडा, माताल मांडी, मानसिंह मांडी, मसांग किस्कू, शिवराम किस्कू,गावरा मांडी, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।