चाकुलिया : पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम स्टेशन पर मंगलवार से गीतांजलि और नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है. झाड़ग्राम स्टेशन पर रूकी दोनों ही ट्रेन के चालकों को झाड़ग्राम के सांसद कुणाल हेम्ब्रम ने गुलदस्ता देकर स्टेशन पर स्वागत किया. मौके पर स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद कुणाल हेम्ब्रम ने कहा कि आज ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई है. कहा कि वर्षो से ग्रामीणों की मांग थी कि झाड़ग्राम स्टेशन पर गीतांजलि और नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो, ग्रामीणों की मांग को देखते हुए उन्होंने कई बार सदन में मांग रखी और रेल मंत्री से मिलकर दोनों ही ट्रेन के झाड़ग्राम में ठहराव कराने की मांग की थी, जिसकी मंजूरी दी गई है. श्री हेम्ब्रम ने कहा कि जल्द ही हावड़ा-टाटा के बीच की सारी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर असीम नंदी, अशोक महंती, दीप कुमार, निर्भीक सिंह, विकास चंद्रा बेद, झाड़ग्राम स्टेशन प्रबंधक हरेराम मुर्मू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Jamshedpur-rural-railway : झाड़ग्राम में रूकने लगी गीतांजलि और नीलांचल एक्सप्रेस, सांसद कुणाल हेम्ब्रम ने चालकों का किया स्वागत
[metaslider id=15963 cssclass=””]