घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय पावड़ा निवासी कमल घोष की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी की मुताबिक कमल घोष रोज की तरह शुक्रवार को भी अखबार पढ़ने के लिए रेल पटरी पार कर रहा था तभी मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गयी है.