खबरjamshedpur-rural-republic-day-celebration : ग्रामीणों में रही गणतंत्र दिवस की धूम, विभिन्न सरकारी और...
spot_img

jamshedpur-rural-republic-day-celebration : ग्रामीणों में रही गणतंत्र दिवस की धूम, विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों व संगठनों ने किया ध्वजारोहण-पढ़ें

राशिफल

भादुवा आंगनबाड़ी केंद्र में डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन : गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनिता देवदूत सोरेन ने मुसाबनी प्ररखंड की गोहला पंचायत के भादुवा गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में झंडोत्तोलन किया. मौके पर डॉ सुनिता देवदूत सोरेन के आलावे उप मुखिया गोहला पंचायत के चंदराय हांसदा, संतोष मुर्मू, जयंती मांडी, रघुवंश मिश्रा, मदन टुडू ,ग्राम प्रधान सोले हांसदा, प्रभावती पाल, ममता भकत, सेविका सुमित्रा हांसदा वसंती हांसदा , सलमा हांसदा, सालहो माझी समेत अन्य उपस्थित थे.

प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन करते बीडीओ देवलाल उरांव

चाकुलिया के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में हुआ झंडोत्तोलन : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में बीडीओ देवलाल उरांव ने झंडोत्तोलन कर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इसके पश्चात नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, लैम्पस में अध्यक्ष सोमबारी सोरेन, वन विभाग कार्यालय में विधायक समीर महंती, थाना में थाना प्रभारी वरुण यादव, सीएचसी में चिकित्सक डॉ चन्द्र भूषण चौधरी, पेयजल एवं स्वच्छता अभियान कार्यालय में एसडीओ सुनील दत्त, बिजली विभाग कार्यालय में एसडीओ शिव नंदन महतो, विधायक कार्यालय और बिरसा चौक पर विधायक समीर महंती, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, भगत सिंह चौक पर संजय लौधा, कांग्रेस कार्यालय में अभय महंती, महात्मा गांधी चौक पर अंशु मिश्रा, मुसलीम बस्ती अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यालय में फजलुर रहमान, सुभाष चौक पर रविन्द्र नाथ मिश्रा, नया बाजार में शंभूनाथ मल्लिक ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी. वही प्रखंड के सभी कार्यालय और विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

चाकुलिया के नया बजार शहीद भगत सिंह चौक पर विधायक ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के हर चौक चौराहे और कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया. विधायक समीर महंती अपने कार्यकर्ताओं के साथ वन विभाग कार्यालय में झंडोत्तोलन कर वापस जाने की क्रम में शहीद भगत सिंह चौक पर उनकी नचर पड़ी. उक्त चौक पर किसी ने झंडोत्तोलन नही किया था और शहीद भगत सिंह की मूर्ति धूल से भरा पड़ा था,यह देख विधायक अपनी काफिला को रोककर तुरंत चौक पर बांस और राष्ट्रीय ध्वज मंगवाकर चौक पर समाजसेवी संजय लोधा के हाथो झंडोत्तोलन करवाया. झंडोत्तोलन के पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने चौक पर स्थापित शहीद भगत सिंह की मूर्ति को पानी डालकर साफ किया। मौके पर राकेश महंती,गणेश दत्त,राजा बारिक, पतित पावन दास, शुभदीप दास, महादेव मल्लिक समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading