spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Jamshedpur rural – चाकुलिया में सबर टोला निवासी घाव से पीड़ित, इलाजरत

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत के पुड़दा गांव के सबर टोला निवासी बैशाली सबर विगत कई दिनों से घाव से परेशान है. बैशाली सबर फैलेरिया बिमारी से भी ग्रसित है. बैशाली सबर ने बताया कि उसके दोनों हाथ और पैर में कई घाव हो गए है और खुजली से भी परेशान है. उसने कहा कि आर्थिक कमी के कारण वह अपना इलाज भी नही करवा पा रही है. (नीचे भी पढ़ें)

बैशाली सबर की अस्वस्थता की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी बैशाली सबर और उसके बच्चों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी लाया है जहां चिकित्सक बैशाली सबर और उसके बच्चों की उपचार कर रहें हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!