
घाटशिलाः घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के पास एनएच पर ट्रेलर की चपेट में आने से मंगलवार को डुमरिया प्रखंड के आस्ता कवाली गांव निवासी सुकलाल मुर्मू (24) और सुमित किस्कू (14) की दर्दनाक मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना के पश्चात ट्रेलर चालक वाहन को खड़ी कर वहां से भाग निकला. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से अनुमंडल अस्पताल जा रहे थे. सुकलाल मुर्मू अपनी पत्नी मेनका मुर्मू और सास को एक टेम्पो में बैठा कर पत्नी को सुई दिलाने के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जा रहा था. टेम्पो सड़क क्रॉस कर चुका था और जैसे ही वह बाइक से टर्निंग घूमने का प्रयास किया तभी सड़क दुर्घटना हो गई.(नीचे भी पढ़ें)
ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया है. वही प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर कई बार ग्रामीण प्रशासनिक पदाधिकारी से अस्पताल मोड़ पर बेरियर लगवाने की मांग कर चुके है, परंतु प्रशासन द्वारा अब तक पहल नहीं किया गया है. अस्पताल मोड़ किलिंग जॉन बन गया है, यहां इसके पूर्व भी कई सड़क दुर्घटनायें हुई है और ग्रामीणों की मौत हुई है.