चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के केंदाडांगरी गांव निवासी मुकूल माइति के रिश्तेदार रोहन माइति पेट में दर्द के कारण काफी परेशान था. मुकुल माइति ने इसकी जानकारी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा को देकर उपचार कराने में मदद करने की आग्रह किया. परिजनों के आग्रह पर श्री महापात्रा ने रोहन माइति को उपचार के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने अविलंब रोहन माइति का आपरेशन करने के लिए उनके पिता अमित माइति से कही. अमित माइति ने इसकी जानकारी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा को इसकी जानकारी दी. भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने इसे संज्ञान में लेते हुए रोहन मैती को देखने टीएमएच अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से आपरेशन करने के लिए अनुरोध किया. अस्पताल के डॉक्टरों ने रोहन माइति का सफल आपरेशन कर ईलाज शुरू किया. रोहन को अस्पताल से रिलीज होने के लिए लगभग तीस हजार रूपया नहीं रहने के कारण मरीज को उनके परिजन घर नहीं ले जा पा रहे थे. रोहन के पिता ने पुनः इसकी जानकारी भाजपा नेता सरोज महापात्रा को दी. भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के साथ संपर्क कर इसकी जानकारी दी और मरीज के बकाया तीस हजार रूपये बिल माफ कराने हेतु आग्रह किया. सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटा स्टील से संपर्क कर रोहन माइति के बकाया तीस हजार रूपये का बिल माफ कराकर मरीज को परिजनों के साथ घर भेजवाया. रोहन माइति के परिजनों ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत महतो और भाजपा नेता सरोज महापात्रा के प्रति आभार व्यक्त किया है.
jamshedpur- rural- भाजपा नेता सरोज महापात्रा के प्रयास से रोहन माइति का हुआ टीएमएच में इलाज, सांसद ने 30 हजार बिल माफ कराकर मरीज को भेजवाया घर
[metaslider id=15963 cssclass=””]