

बहरागोड़ा : चाकुलिया-माटिहाना मुख्य पथ पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने चाकुलिया के जिप सदस्य शिवचरण हांसदा के नेतृत्व में उपायुक्त के नाम बहरागोड़ा के बीडीओ से मिलकर मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा है कि बीते कई वर्षों से चाकुलिया- माटिहाना मुख्य सड़क पर कई व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों गैरकानूनी रूप से ओवरलोड किये हुए वाहन और टोल टैक्स बचाने के उद्देश्य से चाकुलिया – माटिहाना मुख्य सड़क मार्ग से रोजाना बड़ी वाहनों का लगातार आवागमन हो रही है. चाकुलिया मानुषमुड़िया होकर जाने वाली भारी वाहनों के वजह से दुर्घटना की आशंका और बढ़ रही है, जिसपर रोक लगाने की मांग करते हुए जल्द से जल्द इस सड़क पर तीखे मोड़ों पर और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर रम्बल स्ट्रिप लगाने की मांग की है वही गैरकानूनी ओवरलोड वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है.

ग्रामीणों ने कहा है कि 15 दिनों के अंदर मांग पर प्रशासन द्वारा उचित करवाई नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा चाकुलिया- माटिहाना मुख्य पथ को जाम कर जोरदार आंदोलन किया जाएगा. विदित हो कि रोजाना साम होते ही ओड़िसा की ओवर लोड बड़ी वाहन टोल टैक्स से बचने के लिए प्रशासन की आंख में धूल झोंककर माटिहाना से चाकुलिया होते हुए पश्चिम बंगाल जाती है. वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नही किया जा रहा है. देर रात रोजाना वाहनों की कतार इसी सड़क मार्ग से गुजरती है परंतु प्रशासन को भनक तक नही है. विगत दिनों बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती के निर्देश पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने बंगाल सीमा से सटे बेंद गांव में दर्जनों बड़ी वाहनों को रोककर माइनिंग को सूचना दी थी. माइनिंग पदाधिकारियों द्वारा दर्जनों वाहनों को ओवर लोड होने पर जुर्माना वसूल किया था इस कार्रवाई से राज्य सरकार को काफी राजस्व प्राप्त हुआ था.
झामुमो के इस कार्रवाई के पश्चात कुछ दिनों तक इस सड़क मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद हुई थी परंतु पुन: दोबारा इस सड़क मार्ग से वाहनों का परिचालन शुरू हुई है, परंतु प्रशासन मौन है इसपर ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं. मौके पर पार्षद शिवचरण हांसदा, धनेश्वर मुर्मू, सीलु मांडी, रबीचाँद मांडी, सुनाराम हांसदा, मुखिया प्रतिनिधि दशरथ हांसदा, चंद्रपुर ग्राम प्रधान, राम मुर्मू, लालू हांसदा, डोमन चंद्र मार्डी समेत अन्य उपस्थित थे.