बहरागोड़ा: बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र के चाकुलिया प्रखंड के तुलसीबनी गांव में स्थित चर्चित शिवराम आश्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के निर्देश पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ आश्रम के बाबाजी आनन्द ब्रम्हचारी के साथ द्वीप जलाकर एवं पवित्र स्थल के पवित्र मिट्टी का संग्रह किया. (नीचे भी पढ़े)
चाकुलिया प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पवित्र स्थलों से मिट्टी अमृत कलश में पवित्र मिट्टी का संग्रह किया. साथ ही उन्होंने लोगों को बताया यह देशभर में अमृत कलश पर मिट्टी संग्रह किया जाएगा फिर इसी मिट्टी से वीर शहीदों के नाम पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा. लोगों ने कलश में मिट्टी के अलावा फुल चंदन व अरवा चावल देकर बीर शहीदों को नमन किया.