चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के केएनजे उच्च विद्यालय के दसवीं के छात्र संग्राम हांसदा जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है. खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत शनिवार को जमशेदपुर में आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में संग्राम हांसदा अंडर-19 बालक वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अब वह रांची में अपना हुनर दिखाएगा.(नीचे भी पढ़े)
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मानस महतो ने बताया कि संग्राम सुदूर ग्राम केंदबोनी, भालुकबिंधा, चाकुलिया प्रखंड का रहने वाला है और इस प्रतिफल से संग्राम के पिता दुलाराम हांसदा काफी खुश हैं. तीरंदाजी के क्षेत्र में इसकी प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय परिवार को उससे काफी उम्मीदें है.