
मुसाबनी: मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सीमा कुमारी और जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में मंगलवार को पदाधिकारी और कर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा प्रखंड कार्यालय के समीप उप स्वास्थ्य उपकेंद्र के आस पास की झाड़ियों की कटाई की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, वही लोगों को प्रेरित किया गया की हमेशा साफ सफाई की ओर ध्यान दें.पदाधिकारी,जन प्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी हाथों में झाडू और कटारी लेकर स्वच्छता अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रखने से वातावरण पर इसका गहरा असर पड़ता है. लोग सफाई के प्रति ध्यान रखते है और दूसरो को साफ- सफाई के प्रेरित भी करते है.