घाटशिला : यहां घाटशिला के एक होटल में सोमवार को संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा की अध्यक्षता में संथाल विश्वविद्यालय का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि तत्कालीन रघुवर दास की सरकार ने संथाल विश्वविद्यालय की स्थापना की अनुमति प्रदान की थी. तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने स्थल का भौतिक निरीक्षण कर विश्वविद्यालय की स्थापना के अनुकूल सरकार को अनुशंसा भेजी थी, लेकिन वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण संथाल विश्वविद्यालय मूर्त रूप नहीं ले सका. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि संथाल विश्वविद्यालय एक्ट विधानसभा से पारित कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. माधवेन्द्र मेहता ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में फिल्म सिटी निर्माण करने का प्रस्ताव है. इससे जनजातीय परंपरा और संस्कृति को वैश्विक पहचान मिलेगी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, सुरेश चंद्र मुर्मू, मंजरी बानरा, सलमा हांसदा, कान्हूराम माण्डी, सालखन हांसदा, भीम मुर्मू, होपना हेम्ब्रम, इरफान आलम समेत अनेक लोग उपस्थित थे.