चाकुलिया : चाकुलिया के आइटीआइ कॉलेज परिसर में अनुसूचित जनजाति छात्रावास का मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे. समारोह को संबोधित करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि इस कॉलेज के विद्यार्थी अंशु कुमार ने नेशनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर यह साबित कर दिखाया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा छिपी हुई है, कमी है तो उन्हें तराशने की, जिसे चाकुलिया आइटीआइ पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि संस्था और शिक्षक इस कॉलेज को बेहतर बनाने का काम कर रहे विद्यार्थी मेहनत करें और एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी. श्री मुंडा ने कहा कि संस्था को विद्यार्थी से विद्यार्थी को संस्था की पहचान होते हैं. भारत युवाओं का राष्ट्र है, युवा अपनी कार्यशैली और प्रतिभा से देश की प्रगति में योगदान कर रहे हैं. हर विद्यार्थी में एक शक्ति है और वैसी शक्तियों को यह संस्था कुरेदने का काम कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)
श्री मुंडा ने कहा कि आज महिलाएं भी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सम्मान में पूर्ण बहुमत से बिल पास कराकर देश में महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है और महिलाएं सशक्त हो रही हैं. केन्द्र सरकार ने 741 एकलव्य विद्यालय मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये हैं इसका मुख्य उद्देश्य ही ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना है. पीएम के नेतृत्व में कौशल विकास और विश्वकर्मा योजना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन की रक्षा करें तभी खुद भी सुरक्षित रह पाएंगे. (नीचे भी पढ़ें)
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आदिवासी मंत्रालय का गठन कर राज्य का विकास करने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि बेहतर रिजल्ट के छात्र छात्राओं की मेहनत के साथ साथ शिक्षकों का मेहनत होता है. उन्होंने कहा कि सरकार अनुसूचित जनजाति छात्रों को शिक्षित बनाने और समाज के उत्थान के प्रति केन्द्र सरकार बेहतर कार्य कर रही है. सांसद ने छात्रावास में सोलर इन्वर्टर देने की घोषणा की. (नीचे भी पढ़े)
समारोह में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाडंगी ने मंत्री से बंदे भारत ट्रेन का ठहराव चाकुलिया और घाटशिला में कराने की मांग की है। उन्होंने बुड़ामारा चाकुलिया रेलवे लाइन मामले को रखते हुए उसे जल्द स्वीकृति दिलाने और चाकुलिया एयरपोर्ट को कारगो एयरपोर्ट बनाने की मांग भी की है. (नीचे भी पढ़ें)
समारोह में उद्घाटन भाषण करते हुए प्राचार्य तरुण महंती ने कॉलेज की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत के कारण आइटीआइ कॉलेज की अलग पहचान बना है. कॉलेज के सीइओ योगेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया. समारोह से पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा ने नव निर्मित छात्रावास का स्विच दबाकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, सरोज महापात्रा, सुशील शर्मा, जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, करण सिंह, सौरभ कुमार, दिनेश साव, जगन्नाथ महतो, पार्थों महतो समेत कॉलेज के सभी शिक्षक उपस्थित थे.