खबरJamshedpur rural school - घाटशिला संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर की सभी...
spot_img

Jamshedpur rural school – घाटशिला संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर की सभी कक्षाएं हुईं “स्मार्ट”, डिजिटल माध्यम से बच्चे करेंगे पढ़ाई

राशिफल

घाटशिला : घाटशिला स्थित संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में प्री- प्राइमरी से लेकर कक्षा बारहवी तक की सभी कक्षाएं अब स्मार्ट क्लासेज़ के रूप में संचालित होंगी. डिजिटल इंडिया के इस दौर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में यह एक वरदान साबित होगी. इसके आ जाने से छात्र एवं शिक्षक दोनों ही कई प्रकार से लाभांवित होंगे. छात्रों को न केवल नई तकनीक की जानकारी होगी बल्कि उनका मानसिक और बौद्धिक विकास भी होगा. दृश्य संवाद बच्चों को बहुत जल्दी सीखने का अवसर प्रदान करता हैं, इस दृष्टि से यह एक सराहनीय पहल है. शिक्षक अपने समय की बचत कर पाएंगे, उन्हें यहां पहले से तैयार सामग्री मिलेगी, कक्षा को दिलचस्प बना कर प्रत्येक छात्र को शामिल किया जा सकता है. लैब मॉडुयल्स भी आसानी से बच्चों को दिखाए जा सकते हैं. रिसोर्स पर्सन अमित तथा ज़फर इक़बाल की देखरेख में शिक्षकों ने विद्यालय में दूसरे चरण का प्रशिक्षण प्राप्त किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!