चाकुलिया: धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच पर बुधवार की दोपहर तीन बजे स्कूटी और स्कॉर्पियो में सीधी टक्कर होने से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वही इस टक्कर में स्कॉर्पियो और स्कूटी जलकर खाक हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो जमशेदपुर की ओर से बहरागोड़ा की ओर जा रही थी वहीं विपरीत दिशा से स्कूटी के अचानक सामने आ जाने से दोनों में सीधी टक्कर होने से स्कूटी सवार युवक वाहन से दूर छिटककर जा गिरा. (नीचे भी पढ़े)
इस दुर्घटना में स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर धालभूमगढ़ पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायल स्कूटी सवार युवक को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया और वाहन में आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी. सूचना पाकर दमकल कर्मी घटना स्थल पहुंचकर वाहन में लगी आग को कड़ी मशक्कत करने के पश्चात आग को बुझाया.(नीचे भी पढ़े)
स्किट करने से वाहन में लगी आग: घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो और स्कूटी में टक्कर होने के बाद स्कॉर्पियो स्कूटी को सड़क पर लगभग 1000 फीट घसीटते हुए ले गई. सड़क पर वाहन के घर्षण होने के कारण चिंगारी निकालने के कारण ही वाहन में आग लगी होगी इसका अंदेशा लगाया जा रहा है. वाहन में आग लगने से वाहन धू धू कर जलने लगी जिसके कारण एनएच पर एक तरफ से वाहनों का आना जाना कुछ देर के लिए बंद हो गया था. दमकल के आने के बाद दमकल कर्मियों ने वाहन में लगी आग को बुझाया. इसके पश्चात सड़क पर यातायात सामान्य हुआ.