
चाकुलिया: दीपावली के अवसर पर शनिवार को शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें कक्षा द्वितीय से लेकर दशम तक के भैया बहनों ने भाग लिया. भैया बहनों ने एक से बढ़कर एक रंगोली की कलाकृति की प्रस्तुति दी. मौके पर अवलोकन हेतु पधारे विद्यालय के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला, संरक्षक कमल खंडेलवाल ,सचिव अमित भारतीय ,एवं सदस्य हार्दिक यादव ,अभिभावक प्रतिनिधि रमाकांत शुक्ला उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बहनों द्वारा प्रस्तुत कलाकृति की खूब प्रशंसा की और अवलोकन के पश्चात प्रबंधन के समस्त अधिकारियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन कर पुरस्कृत करने की घोषणा की.(नीचे भी पढ़े)

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया ग्रुप ,द्वितीय स्थान आद्रिका ग्रुप ,तृतीय स्थान पूनम ग्रुप को चुनाव किया गया. साथ ही सभी प्रतिभागी भैया बहनों को विद्यालय के अध्यक्ष महोदय ने सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक आचार्य मनोज महतो ,तापस बेरा ,विकास महतो ,अरुण महतो ,विप्लव कुमार, लक्ष्मी सिंह नमिता राउत, मनीषा महतो ,धरित्री महतो ,गौर हरी दास ,हरिपद महतो ,सुजीत माईती समेत विद्यालय के सभी भैया बहन उपस्थित थे.