

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काड़ाडूबा पंचायत के केंदपुसी गांव निवासी कन्हाई लाल मानकी के परिवार की न्यूज लोकप्रिय पोर्टल शार्प भारत और सांध्य अखबार उदित झारखंड में न्यूज प्रकाशित होने के बाद पंसस सारथी टुडु के सहयोग में घाटशिला के पेपर एजेंट सुब्रत दास श्रीमती टुडु के सहायता कार्य में उनकी मदद करने के लिए और बीमार पूजा मानकी के इलाज के लिए घाटशिला में कई लोगों से मिलकर पूजा मानकी के उपचार के लिए सहायता राशि संग्रह किया है. इस संबंध में सुब्रत दास ने बताया कि दो दिनों में कुल 6500 रुपये संग्रह हुआ है. कहा कि उक्त राशि से पूजा को रांची रिम्स से वाहन भाड़ा कर उसकी गांव पहुंचा गया है. कहा कि बच्ची को दवा खरीद कर और हॉरलिक्स और फल दिया गया है. कहा कि उनके द्वारा मानकी परिवार को आर्थिक सहयोग करने के लिए आगे भी लोगों से सहायता राशि संग्रह कर परिवार को सहयोग किया जाएगा ताकि पूजा का इलाज हो सके और वह पहले की तरह खेल कूद सके यही प्रयास है.


कहा कि समाज के हर व्यक्ति अगर गरीब और असहाय परिवार के लिए मदद को आगे आये तो कोई भी गरीब आर्थिक कमी के कारण बीमारी से दम नही तोड़ेगा. सुब्रत दास द्वारा मानकी परिवार के लिए मदद करने की जज्बे को हर कोई सराहना की और मदद के लिए स्वेच्छा से राशि देकर आर्थिक सहयोग किया है. विदित हो कि पूजा मानकी कमर की बीमारी से ग्रसित है और उसके पिता कन्हाई लाल मानकी भी लकवा बिमारी से ग्रसित है और विगत एक वर्ष से विस्तर पर है. परिवार का भरण पोषण पूजा मानकी की मां सोनोका मानकी अपने दो वर्ष के पुत्र को गोद में लेकर ईट भट्टा में मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रही है. सोनोका मानकी ने सरकार और जन प्रतिनिधियों से परिवार को सहयोग करने की अपील की थी ताकि उसकी बेटी पूजा मानकी और पति कन्हाई लाल मानकी स्वस्थ्य हो सके. परंतु अबतक दोनों के इलाज कराने के लिए किसी ने भी पहल नही किया है. आर्थिक कमी परिवार के समक्ष संकट बना हुआ है जिसके कारण दोनों का सही इलाज नही हो पा रहा है.