खबरJamshedpur rural sharpbharat impact - शार्प भारत की खबर का असर, खबर...
spot_img

Jamshedpur rural sharpbharat impact – शार्प भारत की खबर का असर, खबर छपने के 24 घंटे के अंदर पोटका के खराब जलमीनार की मरम्मत का कार्य शुरु, एक जलमीनार हो गया ठीक, बाकी तीन की हुई जांच

राशिफल

अन्नी अमृता, पोटका / जमशेदपुर : शार्प भारत खबर की खबर का असर हुआ है. मंगलवार को पोटका के विभिन्न इलाकों के चार लघु जलमीनार के महीनों से खराब पड़े लघु जलमीनार के खराब होने की खबर छपी थी. खबर छपते ही बीडीओ हरकत में आए और उनकी पहल पर विभागीय मिस्त्री ने बुधवार को गीतिलता के हरि मंदिर के पास वाले लघु जलमीनार को दुरुस्त कर दिया. इससे ग्रामीणों में हर्ष है. उन्होंने पूर्व पार्षद करुणामय मंडल और शार्प भारत को धन्यवाद दिया. बता दें कि करुणामय मंडल के नेतृत्व में ग्रामीण इस समस्या को लेकर डीसी से मिलने की तैयारी कर रहे थे क्योंकि महीनों से जलमीनार खराब होने और भीषण गर्मी के आगमन पर भी स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीण परेशान हो चुके थे. (नीचे भी पढ़ें)

पूर्व पार्षद करुणामय मंडल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि अन्य खराब पड़े तीन लघु जलमीनारों की भी विभागीय मिस्री से जांच करवाई गयी. उम्मीद है ये भी जल्द दुरुस्त कर लिए जाएंगे. ग्रामीणों ने निम्नलिखित लघु जलमीनारों के खराब होने की शिकायत की थी. ग्राम पंचायतों में तेंतला का गितिलता गांव के नीचे टोला स्थित हरि मंदिर के सामने, गांव – तूड़ी के सरत माहतो के घर सामने वाला ग्राम पंचायत – आसनबनी, गांव – तिलामुड़ा स्थित किंकर कुमार गिरी के घर सामने वाला, गांव – तिलामुड़ा स्थित राधू माझी के घर सामने वाला, इनमें से गीतिलता के जलमीनार की मरम्मत हो गयी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!