

चाकुलिया : पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के पहाडों के बीच बसा नक्सल मुक्त पाकुड़ियाशोल गांव के स्कूल टोला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत 428000 लाख की लागत से निर्मित सौर ऊर्जा से संचालित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी बनकर रह गया है.

योजना निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने के कारण जलापूर्ति योजना में निर्मित टंकी बनने के कुछ दिनों बाद ही टंकी से पानी चुने लगा है. दौरे के क्रम में गांव पहुंचे बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती से ग्रामीणों ने योजना की शिकायत कर मरम्मत कराने की मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत पाकर विधायक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील दत्त से दूरभाष पर संपर्क कर योजना की जांच करने की कार्रवाई करने की बात कही.