बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत के धाधिका गांव के समीप भद्रावती तालाब किनारे ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह 7 फीट लंबा अजगर सांप को पकड़ा गया है. ग्रामीणों ने अजगर को एक जाल में रखा है. अजगर सांप को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी इसी तालाब के पास ग्रामीणों ने एक और अजगर सांप को पकड़ा था. जिसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ने के बाद वन विभाग के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
उस तालाब के पास अजगर मिलने से ग्रामीणों के बीच यह रहस्य का विषय बना हुआ है और ग्रामीण काफी भयभीत भी है. ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने की सूचना वन विभाग को दे दी है. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम अब तक गांव नहीं पहुंची है.