चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के मातापुर गांव में विगत वर्ष पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत लाखों की लागत से निर्मित सोलर जलापूर्ति योजना इन दिनों गांव के ग्रामीणों के लिए दर्शन के वस्तु बनकर रह गया है. मातापुर गांव के सबर टोला के ग्रामीण अर्चना सबर, सावित्री सबर, गुरूवारी सबर, बिंदु सबर, संध्या सबर, बंदना सबर ने बताया कि टोला में निर्मित सोलर जलापूर्ति योजना निर्माण के पश्चात कुछ दिन ही चला और सोलर टंकी से गंदा पानी ही निकला जिससे टोला के ग्रामीण एक दिन भी इस योजना से पीने के लिए पानी नही ले सके है. (नीचे भी पढ़ें)
ग्रामीणों ने कहा कि फिलहाल सोलर जलमीनार महीनों से ठप पड़ा हुआ है. कहा कि सोलर जलापूर्ति योजना निर्माण होने के पश्चात आज तक किसी ने भी इसकी सुध तक नहीं ली है की इस योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है या नहीं. टोला के ग्रामीणों ने कहा कि टोला में लगे एक मात्र चापाकल भी वर्षो से ठप है और उक्त चापाकल का प्रयोग अब बच्चें घोड़ा गाड़ी के रूप में खेलने के लिए प्रयोग में ला रहे हैं, ऐसे में टोला में रह रहे 10 सबर परिवार समेत 30 अन्य परिवार टोला में वर्षो पूर्व निर्मित कच्चे कुंआ से पीने के लिए पानी लेते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के दिनों में इस कुंआ का पानी भी सुख जाता है तब टोला के ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. सबरों ने कहा की कई बार पंचायत के मुखिया और प्रखंड के कर्मियों से ठप पड़े सोलर जलापूर्ति योजना की मरम्मत कराने की गुहार लगाई है परंतु अब तक इस दिशा में किसी ने भी पहल नही किया है जिससे लोगों में विभाग के पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.