
चाकुलिया: चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मैदान परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिया का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदकिशोर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस प्रतियोगिता में अंडर-14,17 और अंडर 19 के विद्यार्थियों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता और 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

इसमें विजयी छात्र-छात्राओं का चयन अनुमंडल स्तरीय खेलो झारखंड के लिए किया जाएगा. प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को अंडर-14, 17 और अंडर 19 के विद्यार्थियों के बीच ऊंची कूद, लंबी कूद और रिले रेस आयोजित होगा. मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक रामस्वरूप यादव,केएनजे के प्रभारी प्रधानाध्यापक मानस कुमार महतो,नंद लाल गुप्ता,प्रमिला माझी,देवाशीष ज्योति,काली दास मुर्मू,प्रणव बेरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.