चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के नीमडीहा गाँव मे शहीद रन्टू मुर्मू के 24 वें शहादत दिवस पर ग्रामीणों ने गांव के चौक पर स्थापित रन्टू मुर्मू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक समीर माहंती की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी नयना माहंती ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने शहीद रन्टू मुर्मू को श्रद्धांजलि दी और शहीद की पत्नी को वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के के विजय प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर धनंजय करुणामय, अमर हाँसदा, दशरथ मुर्मू, राजू कर्मकार, मंगल मुर्मू, लक्ष्मण सोरेन, शुभोदीप दास, तापस दास, राकेश बारीक, विमल महाकुड़, टुकु बेरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Jamshedpur-rural :नीमडीहा में शहीद रन्टू मुर्मू के शहादत दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
[metaslider id=15963 cssclass=””]