
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के धोबनी पंचायत के रायपहाड़ी गांव के कोचा टोला निवासी रामदास मुर्मू के खलिहान में किसी कारण वंश अचानक आग लगने से खलिहान में रखे पुआल की टाल में आग लग लगने से पुआल जलकर राख हो गया है. रामदास मुर्मू ने बताया कि पुआल से अचानक आग की लपटे उठता देख उसने इसकी सूचना गांव वालों की दी.
गांव के युवा और महिलाओं की तत्परता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, ग्रामीण खलिहान के सामने डोभा के पानी से आग बूझाने का हर संभव प्रयास किया परंतु सफलता नही मिली और पुआल का टाल आग से जलकर राख हो गया.बताया कि इस घटना से उन्हें 20 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पाकर झामुमो के केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत,प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन ,सुनील किस्कु,साधु हेम्ब्रम,सजींवन पातर,बाबूलाल हेम्ब्रम घटना स्थल पहुंच कर फायर ब्रिगेड मगंवा कर पुआल टाल में लगी आग को बुझवाया.