

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नामोपाड़ा में विगत कई दिनों से खराब पानी की आपूर्ति की जा रही थी, जिसकी विभाग एवं स्थानीय विधायक समीर महांती से ग्रामीणों ने शिकायत की थी. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए घाटशिला अनुमंडलाधिकारी सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सत्यवीर रजक और बीडीओ सह सीओ देवलाल उरांव नामोपाड़ा पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए. ग्रामीणों ने कहा कि विगत कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे उनके समक्ष पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोगों ने कहा कि नामोपाड़ा के ग्रामीण पेयजल के लिए पूर्ण रूप से सप्लाई की पानी पर निर्भर है, परंतु विगत कुछ दिनों से विभाग द्वारा गंदा पानी की सप्लाई की जा रही है. लोगों की समस्या से अवगत होकर श्री रजक ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही आप लोगों की समस्या का निवारण किया जायेगा. उन्होंने लोगों को कहा कि क्षेत्र के विकास में और क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में सभी प्रशासन का सहयोग करे. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गौतम दास, राकेश महांती, विशाल बारिक, हागरु दास, बापी बेरा, जयंतो दास, दिलीप दास समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
