गालूडीह : गालूडीह बराज फाटक से कुछ दूरी पर पश्चिम केबिन के पास पुल संख्या 224/19-21 में शनिवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की जानकारी रेलवे ट्रेक पर काम कर रहे मजदूरों को मिली, जब उन्होंने शव को रेलवे ट्रेक पर देखा. घटना कीसूचना पर घाटशिला आरपीएफ और गालूडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया. शव की शिनाख्त जोड़िसा पंचायत के बड़बिल गांव के जमाईपाड़ा टोला निवासी स्वर्गीय मधुसूदन गोप के 34 वर्षीय पुत्र बलराम गोप के रूप में हुई. (नीचे भी पढ़ें)
मृतक की पत्नी शांति गोप ने बताया कि बलराम गोप ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. शनिवार सुबह पानी मांगा और पानी पीकर साइकिल से अपने मालिक के घर चंद्ररेखा गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था. सब कुछ ठीक था. बेटी अष्टमी गोप की शादी हो चुकी है. बेटा चंदन गोप स्कूल गया हुआ था. तीन भाइयों में वह बड़ा था. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बलराम गोप के नाम पर तीन प्राइवेट लोन चल रहा है. जिसकी वजह से वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.