खबरjamshedpur-Rural-Surda Mines : एचसीएल सुरदा माइंस लीज नवीकरण में विलंब को लेकर...
spot_img

jamshedpur-Rural-Surda Mines : एचसीएल सुरदा माइंस लीज नवीकरण में विलंब को लेकर हुई त्रिपक्षीय वार्ता, लीज नवीकरण को जल्द सुलझाने का विधायक रामदास सोरेन ने उठाया बीड़ा

राशिफल

घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार स्थित डाक बंगला परिसर में एचसीएल सुरदा माइंस लीज नवीकरण में हो रहे विलंब को लेकर विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में एचसीएल प्रबंधन, मजदूर प्रतिनिधि और झामुमो नेता उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए  धायक रामदास सोरेन ने कहा कि सुरदा माइंस का लीज 1 साल पहले समाप्त होने के कारण माइंस बंद हो गयी है. माइंस बंद हो जाने से 1500 मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. साथ ही इस क्षेत्र के राशन दुकानदार, ठेला वाले, होटल संचालक, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता समेत सभी व्यवसायी वर्गों की भी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.  लोग अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं. इन कारणों से रोजाना कई लोग रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे प्रदेश में पलायन कर रहे हैं. उन्होंने लीज नवीकरण मुद्दे पर कई बार खान सचिव और डायरेक्टर से मिलकर सुरदा माइंस लीज में विलंब होने के कारणों की जानकारी ली है. (नीचे भी पढ़ें)
बताया गया कि एचसीएल की कई सालों की बकाया राशि और कुछ कागजी कार्रवाई पूर्ण होते ही राज्य सरकार सुरदा माइंस का लीज नवीकरण कर देगी. वहीं विधायक रामदास सोरेन ने यूनिट हेड संजय सिंह से एचसीएल की ओर से बकाया राशि और कागजी कार्रवाई में विलंब के कारणों की जानकारी मांगी.  बैठक में यूनिट हेड संजय सिंह ने एचसीएल के सीएमडी के द्वारा सोमवार को मेल कर खान सचिव को भेजे गये पत्र की प्रतिलिपि विधायक को समर्पित की. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि वे दो-तीन दिन के भीतर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और खान सचिव से मिलकर इस पत्र को लेकर चर्चा करेंगे और मजदूर हित में एचसीएल के सीएमडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठकर सुरदा माइंस लीज का मुद्दा जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे. बैठक में एचसीएल के यूनिट हेड संजय सिंह, झामुमो जिला पार्षद बाघराय मार्डी, केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत,शंकर चंद हैम्ब्रम, जिला संगठन सचिव जगदीश भगत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली,सोमाय सोरेन ,मजदूर नेता दामु माहली, सुनाराम सोरेन, सुभाष मुर्मू, धनंजय मांर्डी,तपन पांडा समेत झामुमो कार्यकर्ता, मजदूर और कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!