Jamshedpur rural- माघ पूर्णिमा पर चाडरी गांव में तामसा मेले का समापन,पाता नाच दलों के बीच किया गया प्राइज वितरण

राशिफल

गालूडीह: घाटशिला प्रखण्ड अन्तर्गत बाघुड़िया पंचायत के चाडरी गांव में माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सोमवार दो दिवसीय तामसा मेला का समापन हो गया. इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन आमंत्रित थे. हालांकि विधायक कुछ विशेष कारण से उपस्थित नहीं हो सके. जिसके कारण झारखंड युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सोनाराम सोरेन मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे. समापन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि मेला एवं पर्व आदिवासियों की संस्कृति ही एक झलक मात्र है.(नीचे भी पढ़े)

मेला के माध्यम से हम अपना लोक संस्कृति सभ्यता एवं जीवन दर्शन को आने वाले पीढ़ीयों को समझाने का एक सशक्त मंच का कार्य करता है. मेले के अंत में पाता नाच दलो के बीच प्राइज का वितरण किया गया. जिसमें(1) प्राइज- ठरकादह पाता नाच दल (2) द्वितीय प्राइज-न्यू रुसिका खेरवाल पोचापानी (3) तृतीय प्राइज- काशीडांगा पाता नाच क्लब को दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अम्पा हेम्ब्रम, पंचायत के मुखिया शपविता सिंह, हेंदलजुडी मुखिया मिर्जा हांसदा, पंचायत समिति सदस्य सुशीला सबर, झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया दुर्गा मुर्मू, निर्मल चक्रवर्ती, भादो हांसदा, बादल किस्कु, उप मुखिया विक्रम मुर्मू, पंचायत अध्यक्ष राईसेन टुडु, सचिव ध्यानचंद सोरेन, सुनील माण्डी, राजेश मार्डी, सुभाष पात्र, देवीलाल टुडू, सकला मुर्मू, सामू टुडू सह पाता नाच आयोजक समिति के फूलचंद टुडू, माझी, बाबा लुखु टुडू, लखाई टुडू एवं गांव के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!