बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के काली संघ मैदान के पास आयुष्मान भारत के तहत राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का भवन बाहर से तो फिट फाट है परंतु अंदर में स्थिति बदहाल है. औषधालय के अंदर स्थित शौचालय और बाथरूम में दीमकों ने डेरा जमा रखा है, सभी दरवाजों को दीमकें चाट रही है. शौचालय प्रयोग लायक नहीं रह गया है. सभी खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. इस कारण औषधालय में स्वास्थ्य कर्मियों और आने वाले मरीजों को परेशानियां उठानी पड़ती है. परंतु इसे दुरुस्त करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहल नहीं किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
ज्ञात हो कि इसी औषधालय परिसर में 26 और 27 नवंबर को दो दिवसीय आयुष मेला आयोजित हुआ था. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऑनलाइन किया था. विभाग के तमाम आला पदाधिकारियों ने इस भवन की बदहाली को देखा परंतु इस संबंध में बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि भवन की स्थिति के बारे में जिला मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है. मुख्यालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.