चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत के आमडांगरा गांव के बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टीम के युवा खिलाड़ियों के आग्रह पर समीर सेना के संयोजक राकेश महंती ने युवाओं को एक फुटबॉल उपलब्ध करवाया है. राकेश महंती द्वारा दिए गए फुटबॉल को झामुमो युवा नेता राहुल महतो ने युवाओं को फुटबॉल प्रदान किया. मौके पर राहुल महतो ने कहा कि विगत दिनों बाबा तिलका मांझी फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने राकेश महंती से मिलकर खेलने के लिए एक फुटबॉल की मांग की थी. युवाओं के आग्रह पर राकेश महंती ने फुटबॉल उपलब्ध करवाया है ताकी युवा खेल कर अपनी प्रतिभा को निखारे और अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखें. मौके पर मिथुन महतो, विप्लव हेम्ब्रम, बाप्पी महतो समेत अन्य उपस्थित थे.