जादूगोड़ा : चाटीकोचा के विस्थापितो ने अपनी मांगो के समर्थन में आगामी 7 अप्रैल से यूसील स्लाइम डैम कार्य अनिश्चितकालीन ठप करने की चेतावनी दी है. इधर इस सिलसिले में शुक्रवार को चाटीकोचा माझी आखाड़ा में ग्राम प्रधान मेघ राय सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आगामी 7 अप्रैल से चाटीकोचा यूसील स्लाइम डैम में अनिश्चितकालीन काम रोको आंदोलन चलाने का फैसला लिया गया. बैठक के बाद विस्थापित नेता मेघ राय हांसदा ने कहा कि बीते 40 सालो से सम्पूर्ण पुनर्वास को मांग अधूरी है. कई बार कंपनी प्रबंधन से वार्ता हुई, लेकिन योजना आज तक जमी पर नही उतरी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ज्ञापन सौपा गया था. ऐसे में समस्त ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से आगामी 7 अप्रैल से यूसील स्लाइम डैम कार्य अनिश्चितकालीन ठप करने का फैसला लिया गया. इस बैठक में ग्रामीणों की ओर से ग्राम प्रधान मेघ राय सोरेन, भीम सेन हांसदा, मोची राम सोरेन, नूना राम सोरेन, राम चंद्र टुडू समेत ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.