चाकुलिया: पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान में जहां ग्रामीणों में मतदान करने को लेकर उत्साह देखा गया वही बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नही रहे. बुजुर्ग मतदाताओं में भी गजब का उत्साह देखा गया. चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत के पाथराघाटी गांव के नारगीनाला टोला निवासी साधुचरण महतो 82 अपने नाती के साथ हाथों में लाठी थाम बाइक पर बैठकर टोला से 3 किमी दूर माटियाबांधी आंचलिक विद्यापीठ उच्च विद्यालय मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया.(नीचे भी पढ़े)
वही चाकुलिया प्रखंड की बरडीकानपुर – कालापाथर पंचायत के मधुपुर गांव निवासी सोनिया मुंडा 82 वर्ष भी अपने पोता के साथ साइकिल पर बैठकर गांव से 6 किमी दूर बरडीकानपुर बूथ पहुंचकर मतदान किया. बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि उन्हें चलने में काफी परेशानी होती है. कहा कि उनका वोट व्यर्थ ना जाए इस कारण वे भी किसी तरह बूथ पहुंचकर गांव की सरकार बनाने में अपना मताधिकार का प्रयोग किया.