
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा युवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव निवासी शहीद गणेश हांसदा के परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए थे. परिवार के सदस्यों ने बताया था कि उनके पुत्र देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे, शहीद के एक वर्ष पश्चात भी परिवार को गैस कनेक्शन, वृद्धा पेंशन और पीएम आवास जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पाई है. परिजनों को संघर्ष समिति के सदस्यों ने आश्वस्त किया था कि परिवार की समस्याओं को जल्द ही संबंधित पदाधिकारी से संपर्क कर समाधान करने का प्रयास करेंगे. सदस्यों ने शुक्रवार को ही शहीद परिवार को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया है. युवा संघर्ष वाहिनी के सदस्यों के पहल पर राणा इंडियन गैस एजेंसी के द्वारा वीर शहीद गणेश हांसदा के परिजनों को मिला गैस कनेक्शन का लाभ दिया है. मौके पर युवा संघर्ष वाहिनी के सदस्य जगदीश राय, राहुल बाजपाई ,बिशु ओझा , राणा गैस एजेंसी के मालिक बरुन राणा ने शहीद के घर पहुंचकर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है.